भोपाल
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल (MP PEB) ने पटवारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मप्र पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसम्बर से शुरू होगा जो लगातार 31 दिसम्बर तक चलेगा। कुल 9235 रिक्त पदों के लिए करीब 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। बता दें कि परीक्षाएं प्रतिदिन 2 सत्रों में आयोजित की जाएंगी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे शुरू किया जाएगा। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
उम्मीदवार व्यापमं की अधिकृत बेवसाइट पर जाकर या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपने TEST ADMIT CARD डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन या बस स्टेंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए व्यापमं ने गूगल मेप भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार आप आसानी से अपना परीक्षा केंद्र तलाश सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड़ करें एडमिट कार्ड
MP Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।